Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़fir lodged against dheeraj chadha who threatened sp mla naseem solanki late night

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाले धीरज चड्ढा पर FIR दर्ज, देर रात छापेमारी

  • धीरज चड्ढा द्वारा विधायक को फोन कर धमकी दिए जाने के 2 ऑडियो सामने आए थे। इसके बाद देर रात सपाइयों ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और विधायक नसीम सोलंकी को अपशब्द बोलने पर धरना दिया था। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' इनकी सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, कानपुरFri, 10 Jan 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on

SP MLA Naseem Solanki: यूपी के कानपुर में समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी से अभद्रता और धमकी देने के मामले में पुलिस ने कथित भाजपा नेता धीरज चड्ढा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। देर रात धीरज के घर पर छापेमारी की भी सूचना है। धीरज चड्ढा द्वारा विधायक को फोन कर धमकी दिए जाने के दो ऑडियो सामने आए थे। इसके बाद देर रात सपाइयों ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और विधायक नसीम सोलंकी को अपशब्द बोलने पर धरना दिया था। हालांकि 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' इनकी सत्‍यता की पुष्टि नहीं करता है। कानपुर के स्वरूप नगर थाने के इंस्पेक्टर सूर्यबली पांडेय ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

बता दें कि महिलाओं के सम्मान और उनकी लोकतंत्र में सहभागिता बढ़ाने के लिए बुधवार को कानपुर में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की महिला विधायकों का सम्मेलन बिठूर स्थित एक होटल में आयोजित किया गया था। कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक नसीम सोलंकी भी इसमें पहुंचीं थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने के बाद टी ब्रेक चल रहा था।

इसी दौरान सपा विधायक के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने नसीम सोलंकी से अभद्रता की। शाम को उन्हें फिर से कॉल कर जमकर खरी खोटी सुनाई। यहां तक कि पीटने तक की धमकी दे डाली। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी टिप्पणी की।

नसीम सोलंकी ने बताया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर को फोन पर मामले की जानकारी दी है और अधिवक्ताओं की सलाह ले रही हैं। ऑडियो वायरल होने पर सपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अनुज दुबे उर्फ महाराज ने देर रात धीरज चड्ढा पर मुकदमा दर्ज कराया है। वायरल ऑडियो में धीरज चड्ढा खुद को भाजपा नेता बता रहा है। आरोप है कि इससे पहले भी उपचुनाव के दौरान धीरज ने नसीम से फोन कर अभद्रता की थी। धीरज ने चुनाव प्रचार के दौरान मंदिर में जाकर जल चढ़ाने पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में परिवाद भी दाखिल किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें