टनकपुर हाईवे पर पिकअप से टकराया बाइक सवार, सीसीटीवी में कैद हुआ भीषण हादसा, वीडियो वायरल
पीलीभीत जिले में बुधवार रात टनकपुर हाईवे पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूपी के पीलीभीत जिले में बुधवार रात टनकपुर हाईवे पर पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसे के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एसपी आवास के समीप रहने वाला 30 वर्षीय दयाशंकर अपनी बाइक से दूध बांटने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह आवास विकास चौराहे पर पहुंचा तभी पिकअप ने उसको टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि पिकअप उसको 10 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। वायरल वीडियो के मुताबिक पिकअप चालक ने पहले वाहन को पीछे किया और वाहन में फंसी बाइक को निकाला और फिर आगे रवाना हो गया। हादसे के बाद एकत्र भीड़ ने एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हादसे को लेकर अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सड़क हादसे में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
बरखेड़ा थानाक्षेत्र में बुधवार देर शाम सड़क हादसे में घायल वृद्ध की देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वृद्ध की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है। वार्ड नंबर तीन निवासी रामा आसरे लाल (70) बुधवार देर शाम मेन रोड की ओर टहलने आए थे। रात करीब आठ बजे मेन रोड पर आरा मशीन के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया।
हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। बरखेड़ा थाने कस्बा इंचार्ज अजीत सिसोदिया ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।