बीईओ ने बच्चों संग चखा मिड डे मील का भोजन
Padrauna News - कसया के बीईओ विजय पाल नारायण त्रिपाठी ने प्राथमिक विद्यालय कुरमौटा का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के साथ भोजन किया, जिससे बच्चे खुश हुए। बीईओ ने शिक्षकों को कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक कक्षा...

कसया, हिन्दुस्तान संवाद। कसया के बीईओ विजय पाल नारायण त्रिपाठी ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय कुरमौटा का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों संग बैठ कर भोजन किया। अपने साथ बीईओ को भोजन करता देख बच्चे काफी खुश नजर आये। निरीक्षण के क्रम में बीईओ प्रातः 10 बजे प्राथमिक विद्यालय कुरमौटा पहुंचे। जहां सभी शिक्षक एवं शिक्षा मित्र उपस्थित मिले। कम्पोजिट ग्रांट आदि मद में आये धन से हुए कार्यो की जानकारी प्रधानाध्यापक से ली। बीईओ ने शिक्षकों को एनएटी परीक्षा के परिणाम के आधार पर कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक कक्षा चलाने का निर्देश दिया गया। निपुण तालिका कैसे भरा जाए, लर्निंग आउटकम कैसे जाना जाए, शिक्षक डायरी को भरने की विधि बताया।नामांकन अत्यधिक संख्या में हो इसके लिए अभिभावकों से सम्पर्क करने का सुझाव भी दिया।
बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए बच्चों संग और पूरे विद्यालय के परिवार के साथ मध्यान्न भोजन चखा। बीईओ ने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक हरीन्द्र कुमार चौरसिया, हेमलता जायसवाल, दीनदयाल द्विवेदी, अनुराधा सिंह, धर्मेंद्र कुमार दुबे, दिव्या शुक्ला उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।