Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरTiger Attacks Livestock in Afzalgarh Local Residents Demand Action

बाघ ने हमला कर गाय को मारा, सांड पर बोला हमला

अफजलगढ़ की नई बस्ती में एक बाघ ने गाय को दिनदहाड़े मार डाला और फिर सांड पर भी हमला किया। बाघ की मौजूदगी से लोग भयभीत हैं और ग्रामीणों ने वन विभाग से उसे पकड़ने की मांग की है। हाल के दिनों में बाघ की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 15 Sep 2024 04:37 PM
share Share

अफजलगढ़। नई बस्ती में बाघ ने दिनदहाड़े गाय को मार डाला। इसके बाद नई कॉलोनी स्थित बाजार में सांड पर हमला कर उसे घायल कर दिया। आबादी वाले इलाके में बाघ की मौजूदगी से लोग भयभीत हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को पकड़ने की मांग की है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व तथा अमानगढ़ के सीमावर्ती ग्रामीण इलाकों में बाघ की सक्रियता से लोग भयभीत हैं। कई दिन से अफजलगढ़ विकास खंड की इस्लामनगर ग्राम पंचायत के तहत स्थित सूखास्रोत के इर्दगिर्द बाघ को चहलकदमी करते देखा जा रहा है। दूसरी तरफ कालागढ़ की आवासीय कालोनी में बाघ के घूमने का हवाला दिया जा रहा है। रविवार दोपहर इस्लामनगर ग्राम पंचायत की नई बस्ती में ब्रह्मपाल की गाय घास चर रही थी। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे बाघ ने गाय पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं बाघ ने कालागढ़ की नई कॉलोनी स्थित बाजार में घूम रहे सांड पर हमला बोल दिया। इससे अफरा तफरी मच गई। नगर वासियों द्वारा बाघ के हमले में घायल सांड का उपचार किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा बाघ की मौजूदगी वाले इलाके में लगातार वनकर्मियों द्वारा गश्त किए जाने का दावा किया जा रहा है। संबंधित रेंजर (प्रशिक्षु आईएफएस) आकाश गंगवार ने घटना की पुष्टि करते हुए वन्यजीवों से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें