Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरProtests Continue for Bridge Construction and Liquor Shop Removal in Rawali

राकेश टिकैत के नहीं पहुंचने से ग्रामीण नाराज, नारेबाजी

रावली में मालन नदी पर पक्के पुल निर्माण और शराब की दुकान हटाने के लिए धरना प्रदर्शन 26वें दिन भी जारी रहा। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत धरना स्थल पर नहीं पहुंचे, जिससे महिलाएं भड़क गईं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 4 Sep 2024 05:22 PM
share Share

रावली में मालन नदी पर पक्के पुल निर्माण व शराब की दुकान को हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन बुधवार को 26वें दिन भी जारी रहा। बुधवार को धरना प्रदर्शन में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को आना था लेकिन वे धरना स्थल पर नहीं पहुंचे। इसके चलते धरनारत महिलाएं भड़क उठीं। उन्होंने भाकियू पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। बुधवार को 26वें दिन रावली मालन नदी पर भाकियू पदाधिकारियों दृारा चल रहे धरने पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के पहुंचने की घोषणा की थी लेकिन वे नहीं पहुंच पाए। धरने पर बैठे भाकियू के पदाधिकारियों को ग्रामीणों व महिलाओ ने घेर कर गंभीर आरोप लगाए। महिलाओं का कहना था कि शराब का ठेका नहीं हटा। ग्रामीणों का कहना था कि पक्के पुल निर्माण के लिए कोई ठोस सबूत तक भाकियू नहीं दे पा रही है। महिलाओं व ग्रामीणों के विरोध के बीच भाकियू पदाधिकारी अपना बचाव कर निकल गये। भाकियू के पदाधिकारियों की कार कोर घेरकर महिलाओ ने चप्पल दिखाकर विरोध किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें