Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरPolice File Report Against Hindu Organizations for Blocking Road in Protest

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर रिपोर्ट दर्ज

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक टिप्पणी के विरोध में थाने जाकर जाम लगा दिया। पुलिस ने छह लोगों को नामजद करते हुए 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर धरना दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 19 Sep 2024 06:01 PM
share Share

धार्मिक टिप्पणी करने के विरोध में थाने पहुंचकर जाम लगाने वाले हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। दरोगा ने छह को नामजद करते हुए 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को थाने के बाहर जाम लगाया था। बिजनौर कोतवाली नगर में तैनात दरोगा सुशील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि शोभा शर्मा निवासी आवास विकास, रोहित भारद्वाज, अभिषेक भारद्वाज, अमरपाल शर्मा, सिद्धार्थ पंडित और 25 अज्ञात लोगों ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की थी। जबकि थाने के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया था। जिससे थाने में आने वाले फरियादियों और आम लोगों के आवागमन में बाधा हुई। वहीं सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी आरोप है।

धार्मिक टिप्पणी करने के विरोध पर थाने पहुंचे थे कार्यकर्ता

गांव स्वाहेड़ी निवासी गौरव धीमान ने अपनी फेसबुक आईडी से आप​त्तिजनक धार्मिक टिप्पणी कर दी थी। जिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर हिन्दू संगठन और ब्राह्मण समाज से जुड़े लोग बुधवार को कोतवाली पहुंचे थे। जिन्होंने थाने में प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था। हालांकि पुलिस ने सूरज भारद्वाज की तहरीर पर आरोपी गौरव धीमान के ​खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

‘‘विरोध की आड़ में कोतवाली नगर थाने पर धरना प्रदर्शन और सड़क पर जाम लगाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पांच नामजद किए गए हैं, जबकि वीडियो से अज्ञात की पहचान की जाएगी।

संग्राम सिंह, सीओ सिटी बिजनौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें