Notification Icon

ऑनलाइन भैंस बेचने के नाम पर कर डाली हजारों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज

स्योहारा में एक व्यक्ति को फेसबुक पर भैंस बेचने के नाम पर 70 हजार रुपये की ठगी का शिकार होना पड़ा। राजेंद्र सिंह ने विज्ञापन में दिए क्यूआर कोड से पैसे भेजे, लेकिन भैंस नहीं आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 28 Aug 2024 06:42 PM
share Share

स्योहारा। आमजन को ठगने के भी ठगों ने नए-नए फार्मूले अपना रहे हैं। इसी क्रम में ठगों ने फेस बुक के जरिए एक व्यक्ति से 70 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित राजेंद्र सिंह पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम सद्दो बेर उर्फ बेरखा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसको फेसबुक पर अशोक शर्मा जयपुर डेयरी के नाम से आईडी बनी हुई मिली। फेसबुक आईडी पर भैंस बेचने का विज्ञापन भी था। राजेंद्र ने फेसबुक पर लिखे मोबाइल नंबर पर फोन मिलाया तो पता चला कि उनके यहां से भैंस खरीदने पर होम डिलीवरी फ्री की जाती है। उन्होंने विज्ञापन में दिए क्यूआर कोड में बताए अनुसार पांच हजार रुपये भी डाल दिए। इसके बाद उनके पास फोन आया कि उनके घर भैंस अगली सुबह तक पहुंच जाएगी। साथ ही बताया गया कि उन्हें दस-बीस हजार का इंतजाम रखना होगा, क्योंकि भैंस लाने वाली गाड़ी में कोई समस्या आई तो उनसे ही संपर्क किया जाएगा। कोई परेशानी होने पर इसी क्यूआर कोड पर वे पैसे भी डालने होंगे।

अगले दिन फिर कॉल आई और बताया गया कि उनकी भैंस हापुड़ तक पहुंच गई है, लेकिन गाड़ी में कुछ कमी आ गई है और लड़कों के पास पैसे नहीं है, कृपया अभी 28 हजार रुपये और डाल दें। इस तरह राजेंद्र से फोन करने वाले ने सामने वाले ने उनसे करीब इसी तरह अज्ञात मोबाइल नंबर वाला राजेंद्र से झूठ बोल बोलकर पैसे मंगाता रहा और 70 हजार रुपए ले लिए। पैसा देने के बाद भी राजेंद्र की भैंस नहीं आई, जिसके बाद खुद को ठगा सा महसूस किया। राजेंद्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें