कांवड़ की घंटियों की खनखनाहट हुई शुरू
Bijnor News - महाशिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्तों का जोश बढ़ता जा रहा है। नजीबाबाद मार्ग पर भक्त बमबम भोले के जयकारों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मोटा महादेव मंदिर पर विश्राम के दौरान पुलिस...

महाशिवरात्रि भले ही दूर हो नगर क्षेत्र में बमबम भोले की गूंज सुनाई देने लगी है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों के लिए कठिन रास्ते भी जैसे आसान हो गए हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्त नजीबाबाद मार्ग पर बमबम भोले के जयकारों के साथ आगे बढ़ते दिखाई देने लगे हैं। भोले का ही हमें सहारा, रस्ता आसां होगा हमारा, एकदो तीन चार भोले तेरी जयजयकार आदि नारों के साथ शिवभक्तों का जोश और भी बढ़ जाता हैं।
सड़कों पर भोले की बम का उद्घघोष और बमबम भोले की गूंज सुनाई देने लगी है। नगर से गुजरने वाली कांवड़ अभी कम है। दूर-दूर से आने वाले शिव भक्त हरिद्वार कांवड़ मेले में पहुंच कर कांवड़ लेकर मोटा महादेव मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने में रास्ते की कठिनाइयों का सामना करते हुए आगे बढ़ते जा रहे है। रास्ते में शिविर की भी तैयारी शुरू हो गई है। मोटा महादेव मंदिर पर आकर शिव भक्त अपनी थकान उतारने के लिए विश्राम करके गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं। पुलिस भी व्यवस्था में जुटी है। पुलिस प्रशासन की ओर से निर्देश दिए गए हैं कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट की दुकानों को बंद रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।