Leopard Attack Claims Life of Farmer in Bijnor 28th Fatality in Two Years दहशत: गुलदार के हमले से किसान की मौत, हड़कंप, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsLeopard Attack Claims Life of Farmer in Bijnor 28th Fatality in Two Years

दहशत: गुलदार के हमले से किसान की मौत, हड़कंप

Bijnor News - बिजनौर के चांदपुर स्थित संसारपुर गांव में शुक्रवार रात गुलदार के हमले में एक किसान कमलजीत सिंह की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 17 May 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
दहशत: गुलदार के हमले से किसान की मौत, हड़कंप

बिजनौर। चांदपुर स्थित बास्टा क्षेत्र के गांव संसारपुर में शुक्रवार रात गुलदार के हमले से एक किसान की मौत हो गई। घायल किसान को परिजनों ने धनौरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे अमरोहा रेफर कर दिया। अमरोहा ले जाते समय रास्ते में ही किसान ने दम तोड़ दिया। किसान की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं ग्रामीणों में आक्रोष फैल गया। ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए गुलदार को पकड़वाने की मांग की। मौके पर पहुंचे एसडीएम नगीना नितिन तेवतिया और वन रेंजर दुष्यंत मावी ने ग्रामीणों को शांत किया और पिंजरा लगवाने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार कमलजीत सिंह(55) पुत्र खचेडू सिंह निवासी गांव संसारपुर थाना चांदपुर शुक्रवार रात डेयरी से दूध लेकर साइकिल पर घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही एक गुलदार ने कमलजीत सिंह पर हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर पहुंचे परिजन और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल कमलजीत को धनौरा स्थित निजी अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए उन्हें अमरोहा रेफर कर दिया। अमरोहा जाते समय किसान कमलजीत सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गांव दहशत, परिजनों में कोहराम किसान कमलजीत सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम और गांव में हड़कंप मच गया। गुलदार को लेकर ग्रामीणों जहां गुस्सा है, वहीं दहशत भी व्याप्त है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम के सामने ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की और गुलदार को पकड़वाने की मांग की। एसडीएम नगीना और वन विभाग के रेंजर दुष्यंत मावी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। वन विभाग की टीम ने गुलदार की तलाश में ड्रोन से कांबिंग भी कराई लेकिन कुछ पता नहीं चला। जनपद में गुलदार के हमले में 28वीं मौत पिछले दो सालों में अचानक बढ़े गुलदार के हमलों से जनपद के ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। कुछ पता नहीं कब और कहां गुलदार हमला कर दे। पिछले दो वर्षों की ही बात करें तो गुलदार के हमले सैकड़ों लोग घायल हुए हैं जबकि कमलजीत को मिलाकर अब तक 28 लोग अपनी जान गवां चुके हैं। हर हादसे के बाद वन विभाग सजग होता है लेकिन बाद में फिर ढिलाई शुरू हो जाती है। इसके अलावा लाख समझाने के बावजूद ग्रामीण भी वन विभाग की एडवाइजरी का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण गुलदार के हमलों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। कोट.. चांदपुर में गुलदार के हमले में किसान की मौत की सूचना पर विभागीय टीम मौके पर गई और कांबिंग की लेकिन गुलदार का कुछ पता नहीं चला। टीम को उस क्षेत्र में पिंजरा लगवाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों से अपील है कि वे अकेले रात के समय बाहर न जाएं, साथ ही खेतों की ओर से निकलने पर हांका देकर निकलें। -अंशुमाल मित्तल, एसडीओ, वन विभाग बिजनौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।