Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरFinalization of Polling Stations in Bijnor Political Parties Collaborate

मतदेय स्थलों के सम्भाजन की सूची को अन्तिम रूप देने को हुई बैठक

बिजनौर में अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतदान स्थलों के संभाजन की बैठक आयोजित की गई। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, 1500 मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों का सही ढंग से विभाजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 17 Sep 2024 06:03 PM
share Share

बिजनौर। अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 12:30 कलेक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के सम्भाजन की सूची को अन्तिम रूप दिये जाने संबंधी बैठक आयोजित हुई। मंगलवार को एडीएम प्रशासन विनय कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदेय स्थल को अधिकतम 1500 वोटरों एवं ऐसे मतदान केंद्रों जिन दो बूथों पर 1500 मतदाता हैं, उन्हें एक बूथ में संभाजन के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन कर उनसे सुझाव,आवेदन, प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय में जल्द उपलब्ध कराने का आह्वान किया गया था। जिसके सापेक्ष विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा बूथ संभाजन से संबंधित अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए थे। किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा आपत्ति प्रकट नहीं की गई। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये थे कि बूथ संभाजन के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो। मतदाता के घर से बूथ की दूरी निर्धारित दूरी से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश कि यदि किसी केंद्र पर दो बूथ हैं तो 1500 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के रूप में समायोजित करने की कोशिश की जाए, ताकि बूथों की संख्या कम हो सके।

इस अवसर पर विधायक नूरपुर राम अवतार सैनी, समस्त उप जिलाधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार, मुनीश त्यागी, भाजपा से धीर सिंह, बसपा से मौ0 सिद्दीक, सपा से अखलाक उर्फ पप्पू सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें