Farmers Protest in Bijnor Demanding Withdrawal of Cases Against Them Over Leopard Incidents किसानों पर लगे मुकदमें वापस कराने को कलक्ट्रेट में धरना , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Protest in Bijnor Demanding Withdrawal of Cases Against Them Over Leopard Incidents

किसानों पर लगे मुकदमें वापस कराने को कलक्ट्रेट में धरना

Bijnor News - बिजनौर के गांव इनामपुरा में राष्ट्रीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने गुलदार के साथ हिंसा के मामले में किसानों पर लगे मुकदमे वापस कराने की मांग को लेकर धरना दिया। किसानों ने प्रशासन से बिजनौर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 16 May 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
किसानों पर लगे मुकदमें वापस कराने को कलक्ट्रेट में धरना

बिजनौर। गांव इनामपुरा में गुलदार के साथ हिंसा करने में किसानों पर हुए मुकदमें वापस कराए जाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। धरने पर किसानों के मुकदमें वापस करने की मांग उठाई। मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान यूनियन का धरना रेंजर बिजनौर कार्याल पर चल रहा था। शुक्रवार को वहां से किसान प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने पर किसान खूब गरजे। रेंजर और तहसीलदार धरने पर किसानों से वार्ता करने पहुंचे लेकिन वार्ता विफल रही। राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने धरना दिया। राष्ट्रीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर जी ने कहा कि बिजनौर को गुलदार मुक्त करें प्रशासन को किसी भी किसान पर मुकदमा नहीं लिखने दिया जाएगा।

उन्होंने रेंजर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंडावर क्षेत्र के 100 बीघा के हरे आम के बाग कटवा दिए। जिसकी जांच एनजीटी से कराई जाएगी। धरने पर अर्जुन सिंह, जगराम सिंह, दयाराम सिंह, नरवेद्र राठी, भूपेश चौधरी, हरविंदर सिंह, विनीत चिकारा, दारा सिंह, भूरे सिंह, अशोक राजपूत, जयपाल सिंह, अनिल सिंह, लोकेश कुमार ,रजत मालिक, मनीष, अखिल, खुर्शीद आदि किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।