DM Jasjit Kaur Addresses Family Benefit Scheme Application Issues and Community Toilet Standards in Bijnor जांच आख्या प्रस्तुत न करने पर डीएम नाराज , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDM Jasjit Kaur Addresses Family Benefit Scheme Application Issues and Community Toilet Standards in Bijnor

जांच आख्या प्रस्तुत न करने पर डीएम नाराज

Bijnor News - बिजनौर की डीएम जसजीत कौर ने पारिवारिक लाभ योजना के आवेदन निरस्त होने को गंभीरता से लिया। उन्होंने अधिकारियों को जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और रैंकिंग में सुधार के लिए आवश्यक उपाय करने को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 16 May 2025 11:45 PM
share Share
Follow Us on
जांच आख्या प्रस्तुत न करने पर डीएम नाराज

बिजनौर। डीएम जसजीत कौर ने पारिवारिक लाभ योजना के आवेदन अधिक संख्या में निरस्त पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि किन कारणों और किस स्तर से आवेदनों को निरस्त किया गया है, विवरण सहित उनकी सूची उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उसकी जांच की जा सके। जल निगम की टंकियां की जांच के लिए जिन अधिकारियों को नामित किया गया था उनके द्वारा अभी तक जांच आख्या प्रस्तुत न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि यदि 3 दिन के भीतर संबंधित जांच अधिकारियों द्वारा जांच आख्या उपलब्ध नहीं किया कराई जाती तो उनका वेतन आहरित न किया जाए।

डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में सी०एम० डैशबोर्ड से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग से विभागीय कार्यों में विशेष प्रगति, उत्कृष्ट कार्य अथवा विशेष उपलब्धियों पर आधारित प्रगति आख्या प्राप्त कर जिला सूचना कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें ताकि जन सामान्य को इसकी जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के अंतर्गत कम अंक प्राप्त करने वाले एवं निचले स्तर पर रैंक पाने वाले अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि रैंकिंग में सुधार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बने सामुदायिक शौचालयों की जांच तथा उनमें बनाए गए महिलाओं के लिए अतिरिक्त शौचालय के मानकों की जांच के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने खराब रैंक प्राप्त होने वाले विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने कार्य में सुधार लाएं और आगामी माह में किसी भी अवस्था में उनकी रैंक मानक के विपरीत नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर सीडीओ पूर्ण बोरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कौशलेंद्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी धर्मवीर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा, उपायुक्त मनरेगा एवं एनआरएलएम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।