Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरCleanliness is Service Bike Rally and Health Camp in Bijnor

बाइक रैली निकालकर जगाई स्वच्छता ही सेवा की अलख

बिजनौर में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगरपालिका द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। पालिकाध्यक्ष इन्दिरा सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद सफाई मित्र सुरक्षा शिविर में 270 सफाई मित्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 17 Sep 2024 06:02 PM
share Share

बिजनौर। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगरपालिका की ओर से जिला मुख्यालय पर बाइक रैली निकाली गई। इसके अलावा पालिका परिसर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाकर जांच की गई। नगरपालिका कार्यालय से मंगलवार सुबह 8 बजे बाइक रैली का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष इन्दिरा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। बाईक रैली में करीब 100 बाइक शामिल थी। पूर्वान्ह 11:00 बजे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत पालिका परिसर में सफाई मित्र सुरक्षा शिविर लगाया गया, जिसमें लगभग 270 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग व नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), बिजनौर द्वारा जारी जनकल्याण योजनाओं की जानकारी दी गयी। एजाज अली हॉल में पालिका अध्यक्ष इन्दिरा सिंह द्वारा स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गयी। 350 सफाई मित्रों को दो जोड़े वर्दी का वितरण किया गया। अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, डा. बीरबल सिंह वरिष्ठ समाजसेवी भाजपा, सभासदगण दीपक गर्ग उर्फ मोनू, प्रभाकर, अभिषेक राणा, राजवीर, तुफैल अहमद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें