Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरCDO Urges Increase in Scout and Guide Participation for Youth Development

स्काउट एवं गाइड की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाएं: सीडीओ

सीडीओ पूर्ण बोरा ने स्काउट एवं गाइड की संख्या बढ़ाने के लिए अधिकारियों को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठकें आयोजित करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 19 Sep 2024 05:50 PM
share Share

सीडीओ पूर्ण बोरा ने भारत स्काउट एवं गाइड संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में आबादी के सापेक्ष स्काउट एवं गाइड की संख्या बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाएं और युवा वर्ग के चरित्र एवं भविष्य निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निश्चित करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए कि जिले में स्थापित कॉलेजों के प्रधानाचार्यो के साथ बैठकों का आयोजन कर उन्हें छात्र एवं छात्राओं को स्काउट एवं गाइड कार्यक्रम में शामिल करने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त ब्रिजेश कुमार, सचिव कैलाश चन्द, जीजीआईसी एवं अन्य विद्यालयों की प्रधानाचार्य सहित संस्था के जिला एवं तहसील स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें