Bijnor SP Abhishek Jha Reshuffles Police Officers to Enhance Law and Order एक थाना प्रभारी को हटाया, नौ के कार्यक्षेत्र बदले, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor SP Abhishek Jha Reshuffles Police Officers to Enhance Law and Order

एक थाना प्रभारी को हटाया, नौ के कार्यक्षेत्र बदले

Bijnor News - बिजनौर के एसपी अभिषेक झा ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई थाना प्रभारियों और एसओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। किरतपुर थाना प्रभारी को हटाने के अलावा अन्य थाना प्रभारी भी बदले गए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 April 2025 11:12 PM
share Share
Follow Us on
एक थाना प्रभारी को हटाया, नौ के कार्यक्षेत्र बदले

बिजनौर। एसपी अभिषेक झा ने जिले में कानून व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कई थाना प्रभारियों एवं एसओ के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। एसपी ने किरतपुर थाना प्रभारी को चार्ज से हटा दिया है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक थाना मंडावर के प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार को थाना बढ़ापुर प्रभारी निरीक्षक, नजीबाबाद प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह को थाना नूरपुर प्रभारी निरीक्षक, थाना नूरपुर के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना नजीबाबाद, थाना बढ़ापुर के प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार को प्रभारी निरीक्षक थाना नांगल सोती, थाना हल्दौर के प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्रपाल सिंह चौहान को प्रभारी निरीक्षक थाना शिवालाकलां, थाना नांगल एसओ संजय कुमार तोमर को थानाध्यक्ष चांदपुर, एसओ शिवालाकलां वीरेन्द्र कुमार को एसओ किरतपुर, थाना चांदपुर के एसओ पुष्कर मेहरा को एसओ हल्दौर बनाया है। थाना किरतपुर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को चार्ज से हटाकर विशेष जांच प्रकोष्ठ का प्रभारी तथा विशेष जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी, निरीक्षक राजकुमार सरोज को थाना मंडावर का प्रभारी निरीक्षक बनाया है।

बताया जा रहा हैं सात अप्रैल को किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुर में हुइ हत्या की घटना की कवरेज करने के दौरान ग्रामीणों ने मीडिया कमियों के साथ अभद्रता की थी। इस दौरान मौके पर मौजूद प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह मूक दर्शक बने रहे थे। जिसकी शिकायत पत्रकारों ने एसपी बिजनौर से की थी। जिसको लेकर किरतपुर प्रभारी निरीक्षक पर कार्रवाई की गई है। एसपी अभिषेक झा ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।