बिजनौर में मंडल के पहले अमृत भारत स्टेशन का 22 मई को शुभारंभ
Bijnor News - -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑनलाइन करेंगे उद्घाटनबिजनौर में मंडल के पहले अमृत भारत स्टेशन का 22 मई को शुभारंभबिजनौर में मंडल के पहले अमृत भारत स्टेशन

बिजनौर। मंडल में पहला अमृत भारत स्टेशन बिजनौर में बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री 22 मई को देश में बिजनौर समेत 103 अमृत भारत स्टेशनों का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे। उदघाटन कार्यक्रम को लेकर मुरादाबाद रेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। योजना में संवरे स्टेशन पर अब यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। नए भवन में आधुनिक वातानुकूलित वेटिंग हॉल, खानपान संबंधी समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। गुरुवार को रेल मंडल में पहले अमृत भारत स्टेशन का भी शुभारंभ होगा। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम बटन दबाकर आधुनिक स्टेशन जनता को समर्पित करेंगे। इसी क्रम में उत्तर रेलवे के बिजनौर के अलावा सहारनपुर(अंबाला) व जम्मू मंडल के बैजनाथ पपरौला स्टेशन भी है।
योजना के तहत पुराने जर्जर चिन्हित स्टेशनों का पूरी तरह से कायाकल्प किया गया है। बिजनौर स्टेशन की बिल्डिंग के पुराने भवन को तोड़कर नया आधुनिक व सुसज्जित बनाया गया है। वेटिंग हाल के अलावा दो लिफ्ट, प्लेटफार्म के अपग्रेडेशन आदि के काम हुए हैं। स्टेशन की बिल्डिंग को फसाड लाइटों से इसे चमकाया गया है। अब बिजनौर में यात्रियों को स्टेशन पर तमाम आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि बिजनौर स्टेशन के शुभारंभ के लिए व्यवस्था की जा रही है। बताया कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बिजनौर स्टेशन का शुभारंभ करेंगे। बिजनौर के स्कूलों में ‘न्यू रेलवे स्टेशन स्टेशन बिल्डिंग व इंप्रूवमेंट डन इन न्यू रेलवे स्टेशन' विषय पर ड्राइंग -पेंटिंग, स्पीच प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उद्घाटन कार्यक्रम में विजेता बच्चों को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।