Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरBijnor Police Arrest Five Members of Inter-State Vehicle Theft Gang

अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार

बिजनौर कोतवाली नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन कार, 40 स्टेपनी, और भारी मात्रा में स्क्रैप बरामद किया गया। आरोपियों ने लग्जरी गाड़ियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 19 Sep 2024 06:02 PM
share Share

बिजनौर कोतवाली नगर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार किए हैं। जिनके पास से तीन कार, 40 स्टेपनी, गाड़ियों के पाटर्स और भारी मात्रा में स्क्रैप मिला है। चोर लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे और कबाड़ी को बेच देते थे। एएसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई ने गुरुवार को पुलिस लाइन के सभागार में चोरी की घटनाओं को खुलासा किया। बताया कि बिजनौर नगर में पिछले काफी समय एक वाहन चोर गैंग सक्रिया था। जो लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाते थे।

एएसपी सिटी ने बताया कि वाहन चोरी को खुलासा करने के लिए तीन टीमें लगाई गई थी। जिन्होंने सीसीटीवी खंगाले तो आरिफ और शमीम की पहचान हुई। जिनको कोतवाली नगर पुलिस ने मंडावर मार्ग स्थित मालन नदी के पुल के पास से आरिफ और शमीम को गिरफ्तार किया गया। इन्ही की निशानदेही पर अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से होंडा सिटी समेत तीन कार, तीन कार कटी हुई, 40 स्टेपनी मय टायर और गाड़ियों के पाटर्स बरामद किए है। बरामद होंडा सिटी रूड़की से चोरी की गई थी।

ये आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरिफ पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला रहमतनगर उर्फ मक्खीनगर कस्बा व थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, शमीम पुत्र नसीम निवासी मिमनाला रोड कुटटी मशीन वाली गली कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर, मोहसिन पुत्र इकबाल अहमद निवासी गुमानी वाली गली थाना श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून उत्तराखंड, इजहार पुत्र हाजी निसार निवासी दक्षिण सिविल लाइन तकिया अंसारियान थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर और फारूख पुत्र याकूब निवासी गांव खेड़ी करमू थाना कोतवाली शामली को गिरफ्तार किया है।

ऋषिकेश में बेच देते थे चोरी के वाहन

एएसपी सिटी ने बताया कि आरिफ, शमीम, इजहार और फारूख मिलकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और वाहनों को ऋषिकेश में मोहसिन को बेच देते थे। मोहसिन सभी वाहनों के पाटर्स अलग-अलग कर बेच देता था।

बिजनौर के बुखारा से चुराई थी गाड़ी

आरिफ और शमीम ने बिजनौर के बुखरा रोड से 15 सितंबर की रात सरफराज आलम की गाड़ी चुराई थी। जिसको मोहसिन को बेच दिया था। आरोपी 15 से 20 हजार रुपये में गाड़ियों को बेच देते थे। पुलिस की माने तो होंडा सिटी गाड़ी के पाटर्स की काफी मांग रहती है। इसीलिए यह होंडा सिंटी आदि कारों को निशाना बनाते थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें