चार करोड़ से हो रहा सीतामढ़ी में काया कल्प, जांच
Bhadoni News - सीतामढ़ी में पर्यटन विभाग द्वारा चार करोड़ रुपये से विकास कार्य चल रहे हैं। निर्माण में मानक की अनदेखी की शिकायतें मिली हैं। अधिकारियों ने सोमवार को निरीक्षण किया और ठेकेदार को सुधार करने के लिए कहा।...
सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के एक मात्र पर्यटन स्थल सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में प्रदेश सरकार की ओर से विकास कार्यों को कराया जा रहा है। चार करोड़ रुपये से पर्यटन विभाग की ओर से कई कार्य कराए जा रहे हैं। निर्माण कार्यों में मानक की अनदेखी की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में सोमवार को अधिकारियों ने पहुंच कर जांच पड़ताल किया।
बता दें कि महर्षि वाल्मिकी आश्रम एवं सीतामढ़ी मंदिर के विकास को पर्यटन विभाग ने चार करोड़ रुपये स्वीकृति किए थे। गंगा नदी के किनारे पक्की सीढ़ियों का निर्माण, धर्मशाला, परिक्रमा मार्ग समेत कई कार्य प्रस्तावित हैं। निर्माण कार्यों में ठेकेदार की ओर से लापरवाही की जा रही थी। सोमवार को पर्यटन विभाग के जीएम टीएन सिंह सीतामढ़ी पहुंचे। विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ खामियां मिलने पर संबंधित ठेकेदार को फटकार लगाते हुए इसमें सुधार का निर्देश दिया। हिदायत दिया कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराने के साथ ही समय पर पूरा कराया जाए। ताकि दर्शन, स्नान आदि को आने वालों को किसी प्रकार की दुश्वारियों का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।