Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीWoman Threatens Self-Immolation Over Land Dispute in Basti

परिवार संग आत्मदाह की धमकी का वीडियो वॉयरल

बस्ती के आमा गांव में एक महिला ने अपनी पैतृक जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जे के खिलाफ आत्मदाह की धमकी दी है। महिला का आरोप है कि उसने स्थानीय पुलिस और डीएम से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 24 Oct 2024 12:22 PM
share Share

बस्ती। गौर थानाक्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी अंतर्गत आमा गांव का एक वीडियो वॉयरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला परिवार सहित आत्मदाह की धमकी दे रही है। महिला का आरोप है कि न्यायालय में लंबित मुकदमे के बाद भी उसकी पैतृक जमीन पर दबंगई के बल पर कब्जा किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस से लेकर डीएम के स्तर तक शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। विवश होकर उसे आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है। उसके इस कदम के लिए अधिकारी व विपक्षी जिम्मेदार होंगे। चौकी प्रभारी टिनिच सचिंद्र ने बताया की सोशल मीडिया पर वॉयरल हो रहे वीडियो की जानकारी हुई है। मामले की जांच की जा रही है। ‘हिन्दुस्तान समाचार पत्र वॉयरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

वॉयरल वीडियो में दिख रही गांव की एक महिला का कहना है कि गांव में उसकी पैतृक जमीन है, जिस पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। मुकदमा चलने के बाद भी कुछ दबंग जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं और रोकने पर जान से मारने की धमकी देते हुए खदेड़ देते हैं। इस बात की शिकायत स्थानीय थाना, एसडीएम भानपुर व डीएम बस्ती से की गई, लेकिन कहीं उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। अगर न्याय नहीं मिलता है तो वह परिवार सहित पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लेगी। महिला व उसके परिवार के बच्चे हाथों में पेट्रोल से भरी बोतले लेकर खड़े देखे जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें