Wedding Dispute Escalates into Brawl in Baburahiya Village हाथी का मुखौटा लगाए युवक को बरातियों ने पीटा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsWedding Dispute Escalates into Brawl in Baburahiya Village

हाथी का मुखौटा लगाए युवक को बरातियों ने पीटा

Basti News - बस्ती के कलवारी थानाक्षेत्र के बबुरहिया गांव में एक बारात के दौरान 'टैडी हाथी' के स्वागत को लेकर विवाद हुआ। दो-तीन बारातियों ने युवक को डंडे से मारा, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 13 May 2025 11:33 AM
share Share
Follow Us on
हाथी का मुखौटा लगाए युवक को बरातियों ने पीटा

बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के बबुरहिया गांव में आई बारात में स्वागत के लिए ‘टैडी हाथी को मारने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। मारपीट में कई बाराती-घराती घायल हो गये। मिली जानकारी के अनुसार बबुरहिया गांव में रामकृपाल शर्मा के घर नचना थाना नगर से बारात आई थी। द्वारपूजा के समय स्वागत के लिए खड़े ‘टैडी हाथी का मुखौटा लगाने वाले युवक को दो-तीन बाराती डंडे से मार रहे थे। मना करने पर बराती उलझ गए और विवाद करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान बारातियों की गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

मारपीट में बाराती कृष्ण कुमार शर्मा और घराती विश्राम घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराया। सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी व प्रभारी निरीक्षक कलवारी दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों ने आपस में बातचीत करके सुलह कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।