Fraudulent Loan Scheme Accused Arrested for Rs 5 Lakh Loan in Gonda दूसरे की दुकान दिखाकर लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार, Gonda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGonda NewsFraudulent Loan Scheme Accused Arrested for Rs 5 Lakh Loan in Gonda

दूसरे की दुकान दिखाकर लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार

Gonda News - गोण्डा में नगर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी अजय कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है, जिसने दुकानदार धनेश्वर प्रसाद सिंह की दुकान पर जालसाजी कर 5 लाख का ऋण स्वीकृत करवाया था। मामले की जानकारी तब हुई जब दुकान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोंडाTue, 13 May 2025 05:41 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे की दुकान दिखाकर लोन लेने का आरोपी गिरफ्तार

गोण्डा, संवाददाता। दूसरे की दुकान दिखाकर लाखों का लोन वाले आरोपी को नगर कोतवाली पुलिस ने दबोचा है। दुकान पर बकाएदारी की नोटिस चस्पा होने के बाद दुकानदार को मामले की जानकारी हुई थी। मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। नगर कोतवाली क्षेत्र के विष्णुपुरी कालोनी सिविल लाइन के रहने वाले धनेश्वर प्रसाद सिंह पुत्र दुःखहरन सिंह जिला पंचायत की दुकान संख्या-बी 4 के किरायेदार है। आरोप है कि उनकी दुकान पर अजय कुमार तिवारी उर्फ अजय कुमार पुत्र फूलचन्द्र तिवारी निवासी भरथा इटहिया थाना कौडिया ने जालसाजी कर उनकी दुकान पर पांच लाख का ऋण स्वीकृत करवा लिया था।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुदकमा दर्ज किया था। नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि विवेचना के दौरान आरोपी अजय कुमार को रोडवेज बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।