बाराबंकी-लाखों की सीवर सक्शन मशीन धूल फांक रही
Barabanki News - देवा आदर्श नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण काशीराम कॉलोनी में सीवर सक्शन मशीन और मोबाइल टॉयलेट वाहन खराब हो रहे हैं। लाखों रुपये की लागत से खरीदी गई मशीनें बिना उपयोग के धूल खा रही हैं।...

देवा शरीफ। देवा आदर्श नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही के कारण काशीराम कॉलोनी में खड़ी सीवर सक्शन मशीन और मोबाइल टॉयलेट वाहन सड़ रहा है। इसका कोई पुरसाहाल नहीं है। विभागीय उदासीनता के चलते लाखों रुपये की खरीदी गई इस मशीन का लाभ जनता को नहीं मिल पाया। सपा सरकार में स्वच्छता के लिए पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात देवा आदर्श नगर पंचायत की तरफ से मोबाइल टॉयलेट और सक्शन मशीन खरीदे गए थे। शादी विवाह के समय और टैंकों व सीवर की साफसफाई में इसका उपयोग होता था। हालांकि एक दो माह चलने के बाद ही काशीराम कॉलोनी में मशीनें खड़ी कर दी गईं।
इसके बाद धीरे धीरे समय व्यतीत होता गया और धूल फांकते फांकते उक्त मशीन खराब हो गईं। इस बारे में लोगों का कहना है कि सीवर साफ कराने के लिए बाहर से किराए पर टैंक मांगना पड़ता है। अगर देवा नगर पंचायत का सीवर सक्शन मशीन और सचल मोबाइल टॉयलेट सही कर दिया जाए तो लोगों को तमाम समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। लोगों ने बताया कि मरम्मत के अभाव में कूड़ा फेकने वाला छोटा हाथी वाहन धूल फांक रहा है। नगरवासियों ने इस तरफ कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद हारुन वारसी से शिकायत की लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।