Wedding Celebration Disrupted DJ Dispute Leads to Violence in Basti डांस करने से मना करने पर बारातियों को पीटा, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsWedding Celebration Disrupted DJ Dispute Leads to Violence in Basti

डांस करने से मना करने पर बारातियों को पीटा

Basti News - बस्ती के तुसायल गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाने बजने पर गांव के युवकों ने डांस करना शुरू कर दिया। बारातियों ने मना किया, जिससे विवाद बढ़ गया और हाथापाई हुई। बारातियों ने पुलिस को बुलाया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 13 May 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
डांस करने से मना करने पर बारातियों को पीटा

बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के तुसायल गांव में सिद्धार्थनगर के पथरा थानाक्षेत्र के करही बगही गांव से बारात आई थी। द्वारपूजा के समय डीजे पर बज रहे गाने पर डांस हो रहा है। इसी दौरान बारातियों के बीच गांव के कुछ युवक भी थिरकने लगे। गांव के युवकों को अपने बीच देखकर बारातियों ने नाराजगी जताते हुए मना किया। परंतु युवकों की ओर से बात नहीं मानने पर बारातियों ने डीजे बंद करा दिया। डीजे बंद कराने पर गांव के युवकों व बारातियों के बीच पहले कहासुनी हुई। बाद में विवाद इस कदर बढ़ा कि हाथापाई होने लगी और बारातियों को पीट दिया गया।

बारातियों ने मामला बिगड़ता देख 112 डायल पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर 112 डायल पुलिस व चौकी प्रभारी असनहरा जयविंद यादव पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाकर विवाह संपन्न कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।