Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीProtest March Against UPS-NPS Scheduled for September 26 in Basti

आक्रोश मार्च निकालकर करेंगे यूपीएस-एनपीएस का विरोध

बस्ती में अटेवा जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें 26 सितंबर को यूपीएस-एनपीएस के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालने का निर्णय लिया गया। यह मार्च प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजने के लिए होगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 14 Sep 2024 09:14 PM
share Share

बस्ती। अटेवा जिला कार्यकारिणी की एक बैठक जिला संयोजक तौआब अली की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय मड़वानगर परिसर में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 सितंबर को प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर आक्रोश मार्च निकाल कर यूपीएस-एनपीएस का विरोध किया जाएगा। मार्च के बाद प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम के माध्यम से भेजा जाएगा। मंडलीय मंत्री दीपक सिंह प्रेमी और डॉ. कमलेश चौधरी ने कहा कि यूपीएस की व्यवस्था एनपीएस से भी खराब है। यह कत्तई स्वीकार नहीं है। जिला संरक्षक बृजेश वर्मा, सुनील मौर्या, अमरनाथ, बिजेंद्र वर्मा, जिलाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा ने भी अपना विचार रखा। बैठक का संचालन नीरज वर्मा ने किया। सुरेन्द्र यादव, राहुल उपाध्याय, कैलाशनाथ, राकेश सिंह, बृजेश कुमार, प्रमोद ओझा, वीरेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें