Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बस्तीJD Inspects Annual ITI Exams in Peaceful Environment

जेडी ने आईटीआई परीक्षा का किया निरीक्षण

बस्ती में जेडी (प्रशिक्षण एवं शिशिक्षु) एके राना ने राजकीय आईटीआई में चल रही वार्षिक परीक्षा का निरीक्षण किया। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है और किसी प्रकार की शिकायतें नहीं मिली हैं। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 27 Aug 2024 09:07 PM
share Share

बस्ती, निज संवाददाता। जेडी (प्रशिक्षण एवं शिशिक्षु) एके राना ने मंगलवार को राजकीय आईटीआई में चल रही वार्षिक परीक्षा का निरीक्षण किया। वार्षिक परीक्षा आईटी लैब में शांतिपूर्ण माहौल में चल रही थी। जेडी ने बताया कि इस समय एनसीवीटी की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। मंडल के तीनों जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। किसी जगह से किसी प्रकार की कोई शिकायतें नहीं मिली हैं। प्रधानाचार्यों/परीक्षा के नोडल से कहा गया है कि वह शासन की मंशा के अनुसार परीक्षा का आयोजन कराएं।

जेडी सुबह लगभग 9:45 बजे आईटी लैब में पहुंच गए। वहां सुबह नौ बजे से परीक्षा शुरू हुई थी। जेडी ने इससे पूर्व शुक्रवार को परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया था, उस समय आईटी लैब के आस-पास सफाई नहीं थी। काफी घास वहां उगी हुई थी। आईटीआई की परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई है, जो नौ सितम्बर तक जारी रहेगी।

प्रतिदिन तीन चरणों में संपादित की जा रही परीक्षा में चार राजकीय व 26 निजी आईटीआई के पहले व दूसरे वर्ष के लगभग 5000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा की जिम्मेदारी शासन ने राजकीय आईटीआई बस्ती को सौंपी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें