Fire Breaks Out in Village House Due to Fireworks Brothers Home Destroyed बारातियों की आतिशबाजी में छप्पर के दो घर जले, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsFire Breaks Out in Village House Due to Fireworks Brothers Home Destroyed

बारातियों की आतिशबाजी में छप्पर के दो घर जले

Basti News - बस्ती के गुमानारी गांव में बारातियों की आतिशबाजी से आग लगी, जिससे दो भाइयों का छप्परपोश मकान जलकर खाक हो गया। आग बुझाने में ग्रामीणों ने काफी मेहनत की। घटना के बाद गांव के दो पक्षों में झगड़ा हुआ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 13 May 2025 11:16 AM
share Share
Follow Us on
बारातियों की आतिशबाजी में छप्पर के दो घर जले

बस्ती। मुंडेरवा थानाक्षेत्र के ग्राम गुमानारी गांव में बारातियों की ओर से की जा रही आतिशबाजी से भड़की चिंगारी की चपेट में आकर गांव के दो सगे भाइयों का छप्परपोश मकान धू-धूकर जल उठा। छप्पर में रखा अनाज, भूसा और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के बाद गांव के दो पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए। सूचना किसी ने डॉयल-112 पर दे दी। मौके पर पहुंची डॉयल-112 पुलिस और मुंडेरवा पुलिस ने मामले को शांत कराया। ग्रामीणों के अनुसार संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना अंतर्गत परसा जखरिया पचपोखरी गांव से रविवार की रात गांव में बारात आई थी।

अगुवानी के समय बाराती पटाखा फोड़ रहे थे। इसी बीच किसी पटाखे से भड़की चिंगारी करीब में मौजूद गांव निवासी चंद्रिका व मंदरिका पुत्रगण छबिलाल के छप्परपोश मकान पर जा गिरी। फिर क्या था, देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगीं। आग देख ग्रामीण सहम गए। जिसके हाथ जो लगा, आग बुझाने के लिए दौड़ पड़ा। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। कुछ देर बाद आग बुझ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।