Electrical Pole Fire Causes Panic in Basti City विद्युत पोल पर लगी डीबी में लगी आग, हड़कंप, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsElectrical Pole Fire Causes Panic in Basti City

विद्युत पोल पर लगी डीबी में लगी आग, हड़कंप

Basti News - बस्ती के न्याय मार्ग पर पुलिस ऑफिस के पास एक विद्युत पोल की डीबी अचानक जलने लगी। आग की लपटें तेज होती गईं, जिससे आसपास के लोग घबरा गए। सूचना मिलने पर बिजली काटी गई और आग पर काबू पाया गया। बाद में जले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 15 May 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत पोल पर लगी डीबी में लगी आग, हड़कंप

बस्ती। शहर के न्याय मार्ग पर पुलिस ऑफिस के पास सड़क किनारे लगे विद्युत पोल की डीबी अचानक धू-धू कर जलने लगी। धीरे-धीरे आग की लपटे तेज होती गई, इससे यहां के आसपास के लोगों में हड़कंप जैसी स्थिति आ गई। किसी ने सूचना विद्युत विभाग को दी, जिसके बाद बिजली काटी गई। पोल से कई कनेक्शन दिए गए हैं। पोल पर ही डीबी बाक्स लगा है। बताया गया कि रात में शार्ट-सर्किट होने पर चिंगारी निकली। चिंगारी से आग लग गई। केबल चलने लगे। धीरे-धीरे सभी केबल को आग ने अपने आगोश में ले लिया और कई विद्युत केबल जलकर नीचे गिर गए।

पोल के ऊपर सतह पर आग लगी देख लोग दंग रह गए और बचाव के लिए दौड़े। किसी ने पानी फेंक दिया, जो बड़ा हादसा हो सकता था। बाद में बिजली सप्लाई बंद कराई गई, उसके बाद आग पर काबू पाया गया है। बाद में पहुंचे कर्मियों ने बाक्स को हटाया। जले केबल को काटकर फिर से जोड़ा गया। इस बीच दो से तीन घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। सप्लाई बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। अमहट विद्युत उपकेंद्र के जेई एसबी सिंह ने बताया कि चिंगारी से बाक्स में आग लग गई थी, जिसके कारण सप्लाई बाधित रही। बाद में बाक्स को हटाकर खामियों को दूर किया गया और आपूर्ति बहाल की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।