Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीWoman dies in agony after consuming poison husband keeps making video

मैं और जीना चाहती थी, तुमने मेरी बात नहीं मानी...महिला की तड़प-तड़प कर मौत, पति बनाता रहा वीडियो

  • यूपी के बरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला की हालत काफी खराब दिख रही है। पति उसका वीडियो बना रहा है। महिला पति से कह रही है कि वह जीना चाहती थी। कुछ देर बाद बाद महिला की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।

dinesh हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताSat, 24 Aug 2024 05:40 PM
share Share

सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तड़प रही है लेकिन पति समेत अन्य परिवार वाले उसे अस्पताल ले जाने के बजाय वीडियो बना रहे हैं। परिवार वालों की अमानवीयता का यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन कोई शिकायत न होने के चलते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

वायरल वीडियो बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र की रहने वाली 32 वर्षीय महिला का है। बताया जाता है कि महिला ने पहले पति से तलाक लेकर प्रेमनगर क्षेत्र के युवक से दूसरी शादी कर ली थी। शादी से पहले करीब चार साल तक दोनों लिव इन रिलेशन में रहे। बताया जाता है महिला के पास कुछ संपत्ति भी थी लेकिन उसको लेकर कलह होने लगी, जिसके चलते शुक्रवार रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। यह जानकारी होने पर पति समेत अन्य परिजन उसे अस्पताल ले जाने के बजाय खुद को बचाने के लिए उसका वीडियो बनाने लगे और फिर महिला की मौत हो गई। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग इस परिवार को अमानवीयता के लिए कोसने लगे।

मैं भी जीना चाहती थी...

एक मिनट 25 सेकेंड के वायरल वीडियो में महिला अपने पति से कह रही है कि वह भी जीना चाहती थी। वह उससे बहुत प्यार करती है। तुम किसी चीज के लिए जिम्मेदार नहीं हो लेकिन तुमने कभी भी मेरी बात नहीं मानी। अगर उसकी बात मानी होती तो शायद वह ये कदम नहीं उठाती। उसके परिवार वालों ने भी उसकी बात नहीं मानी इसलिए उसकी जिंदगी का अंत हो रहा है।

इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह ने बताया, वायरल वीडियो संज्ञान में आया है लेकिन इस मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है। न ही इस बात की पुष्टि हुई है कि महिला ने जहर खाया है। अगर शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें