रक्षाबंधन आज, दोपहर 1.33 बजे के बाद शुभ मुहूर्त
Bareily News - रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन भद्रा का प्रभाव रहेगा जो दोपहर 1.33 बजे तक रहेगा। बालाजी ज्योतिष संस्थान के पं.राजीव शर्मा के अनुसार, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.33 बजे के बाद...
रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त को धूमधाम से मनेगा। बहनें भाइयों को कलाई पर राखी बांधकर अपना स्नेह देंगी। इस वर्ष रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का भी प्रभाव पड़ रहा है। बालाजी ज्योतिष संस्थान के पं.राजीव शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन का पवित्र पर्व भद्रा रहित अपराह्न व्यापिनी पूर्णिमा में करने का विधान है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.33 बजे के बाद बन रहा है। सावन में इस वर्ष पांच सोमवार हैं और आखिरी सोमवार को ही रक्षाबंधन का पर्व है। इस वजह से रक्षाबंधन पर्व पर भद्रा का भी प्रभाव है। भद्रा में राखी बांधने पर निषेध है। भद्रा का प्रभाव दोपहर 1.33 बजे तक रहेगा। पं.राजीव शर्मा ने बताया कि यदि पहले दिन व्याप्त पूर्णिमा के अपराह्न काल में भद्रा हो तथा दूसरे दिन उदय कालिका पूर्णिमा तिथि त्रिमुहूर्त-व्यापिनी हो तो उसी उदय कालिक पूर्णिमा के अपराह्न काल में रक्षाबंधन पर्व मनाना चाहिए। इसके अतिरिक्त 19 अगस्त चंद्रमा मकर राशिस्थ एवं भद्रा पाताल लोक में भी होने के कारण भद्रा का परिहार हो रहा है। ऐसी मान्यता है कि भद्रा का जन्म भगवान शिव के शरीर से हुआ। अतः भद्रा का दोष शांत करने के लिए भगवान शंकर की पूजा उपयुक्त उपाय है। भगवान शिव और पार्वती की उपासना से भद्रा शुभ होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।