MBBS Student Drowns in Bahgul River Body Recovered by Divers नदी में डूबे एमबीबीएस छात्र का दूसरे दिन मिला शव, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMBBS Student Drowns in Bahgul River Body Recovered by Divers

नदी में डूबे एमबीबीएस छात्र का दूसरे दिन मिला शव

Bareily News - फतेहगंज पश्चिमी में एमबीबीएस छात्र सनी देव, जो नहाते समय बहगुल नदी में डूब गया था, का शव दूसरे दिन गोताखोरों ने बरामद किया। सनी की माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और वह अकेला रहता था। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 5 May 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
नदी में डूबे एमबीबीएस छात्र का दूसरे दिन मिला शव

फतेहगंज पश्चिमी, संवाददाता। नहाते समय बहगुल नदी में डूबे एमबीबीएस के छात्र का शव गोताखोरों ने दूसरे दिन नदी से बाहर निकाल लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को बरेली भेज दिया। पुलिस जांच कर रही है । राजश्री मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे सनी देव पुत्र महिपाल निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा और आराध्य मिश्रा पुत्र अवनीश कुमार मिश्रा निवासी गोरखपुर साथी के साथ शनिवार की शाम को कस्बा में समान खरीदने के लिए गए थे। लेकिन वह अन्य छात्रों के साथ पिपरिया गांव के पास बहगुल नदी में नहाने चले गए। चारों छात्र नदी में जिस स्थान पर नहाने घुसे वहां पानी गहरा था।

गहरे पानी में जाने पर चारों छात्र डूबने लगे। दो छात्र तैरकर निकल आए। नदी में मछली पकड़ रहे मछुआरों ने डूब रहे आराध्य मिश्रा को बाहर निकाल लिया। लेकिन सनी देव नदी में डूब गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से देर रात तक छात्र को तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं लगा। रविवार सुबह एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता की मौजूदगी में पुलिस और गोताखोरों ने डूबे छात्र की तलाश की। एसडीआरएफ की टीम पहुंची। गोताखोरों ने कई घंटे अभियान चलाकर नदी से सनीदेव के शव को बाहर निकाला। शव देखकर परिजन बदहवास हो गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिवार में अकेला था सनी मृतक के ताऊ कैलाश यादव ने बताया सनी देव के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने घर में अकेला था। वहीं सनी की पढ़ाई करवा रहे थे। उनको यकीन नहीं हो रहा है कि सनी अब इस दुनिया में नहीं है। ताऊ के साथ मृतक के चाचा रमेश यादव, तेहरे भाई राकेश, अरुण यादव का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जांच कर होगी कार्रवाई थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया परिजन कोई तहरीर देते हैं तो कार्रवाई की जायेगी। परिजनों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन से नहीं उनको घटना की सूचना नहीं दी। कालेज पहुंचने पर बात की। कालेज प्रशासन कुछ भी बताने से बचते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।