छात्रा से छेड़छाड़ में ऑटो चालक को नेकचलनी की सजा
Bareily News - एक छात्रा को ऑटो में बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने और पोर्न वीडियो दिखाने के मामले में ऑटो चालक चांद बाबू को एक साल की सजा सुनाई गई है। घटना 14 मार्च 2018 की है, जब छात्रा ने कॉलेज जाने के लिए ऑटो लिया था।...
छात्रा को ऑटो में बंधक बनाकर छेड़छाड़ करते हुए पोर्न वीडियो दिखाने वाले ऑटो चालक चांद बाबू को न्यायाधीश राकेश त्रिपाठी की कोर्ट ने दोषी पाते हुए एक वर्ष की नेकचलनी की सजा सुनाई है। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी हेमेंद्र गंगवार ने बताया कि थाना कैंट में छात्रा के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि उसकी बेटी ने 14 मार्च 2018 की सुबह कॉलेज जाने को ऑटो किया। चालक चांद बाबू उसे अकेला पाकर बंधक बना लिया। उसे पोर्न वीडियो दिखाने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर ऑटो को दौड़ा दिया। पब्लिक ने चांद बाबू को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। फैसले के दिन चांद बाबू एक्सीडेंट में घायल होने के बाद चारपाई पर लेटकर कोर्ट पहुंचा था। उसके अधिवक्ता ने उसे चोटिल और चलने-फिरने से असमर्थ बताते हुए रहम की गुहार की थी। कोर्ट ने उसे दोषी पाते हुए एक वर्ष की नेकचलनी की सजा सुनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।