Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीSurge in Patients at Barabanki District Hospital Amid Cold and Flu Season

बदल रहे मौसम में बढ़ी बीमारी, अस्पतालों की ओपीडी दिखी फुल

बाराबंकी में सर्दी, जुकाम, बुखार और चर्मरोग से परेशान 1399 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में अव्यवस्था फैल गई, मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी भारी भीड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 19 Sep 2024 05:42 PM
share Share

बाराबंकी। सर्दी, जुकाम, बुखार व चर्मरोग से परेशान 1399 मरीज गुरुवार को जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। मरीजों की तादात ज्यादा होने से अस्पताल में अव्यवस्था फैल गई। रजिस्ट्रेशन से लेकर ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, पैथोलॉजी में मरीजों को लाइन में लगकर घंटों अपनी बारी आने का इंतजार करना पड़ा। उधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी सुबह से ही मरीज व तीमारदारों की भारी भीड़ इलाज के लिए पहुंची। जिला अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। आठ बजे तक पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन लग गई थी। गेट खुलते ही रजिस्ट्रेशन कक्ष में पर्चा बनवाने के लिए मारा मारी मच गई। होमगार्डों ने लाइन से अंदर जाने को कहा। 1399 मरीजों का पंजीकरण किया गया। कक्ष संख्या 12 में मौजूद फिजीशियन डॉ. राजेश कुशवाहा ने बताया कि मौसम में हो रहे बदलाव के चलते मरीज सर्दी, जुकाम, बुखार व दमा से बीमार हो रहे हैं। ओपीडी में 362 मरीजों का उपचार कर दवाएं दी गई। 164 मरीजों को ब्ल्ॉड जांच के लिए भेजा गया। यही हाल कक्ष संख्या नौ में फिजीशियन डॉ. संजीव कुमार की ओपीडी में देखने को मिला। चर्मरोग कक्ष में डॉ. एसपी यादव ने 263 मरीजों का उपचार किया। नेत्र कक्ष और बालरोग कक्ष में भी मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। इमरजेंसी में गुरुवार को 173 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसमें ज्यादातर मरीज पेटदर्द व तेज बुखार के रहे। 42 मरीजों को भर्ती किया गया।

142 मरीजों की कराई जांच: सिरौलीगौसपुर संवाद के अनुसार: संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में 545 मरीज जुकाम, बुखार, पेट दर्द आदि बीमारी से ग्रसित होकर इलाज कराने पहुंचे। अधीक्षक डॉ. नीरज वर्मा, डॉ. धीरेन्द्र पटेल, डॉ. गौरव नारायण ने 545 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी हैं। वहीं 142 मरीजों की खून की जांच की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें