दबंग नलकूप लगवाने में डाल रहे बाधा
Banda News - बांदा। संवाददाता तहसील अतर्रा के ग्रामीणों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय में ज्ञापन देते

बांदा। संवाददाता तहसील अतर्रा के ग्रामीणों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय में ज्ञापन देते हुए बताया कि तहसील के गांव देवखेर अंश पौहार में नरैनी विधायक ने बाबूलाल के खेत में राजकीय नलकूप लगाने के लिए संस्तुति दी थी। साथ ही नलकूप खंड बांदा द्वारा चयन समिति के आधार पर स्थान का चयन किया गया था। लेकिन निजी नलकूप स्वामित्त व दबंग लोग राजकीय नलकूप के कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। इस दौरान ईश्वर जीत सिंह, छोटा, शिवशंकर, कल्लू, मनोज कुमार, छोटेलाल, चुनवाद, शिवसागर, रामस्नेही, लल्लू, बाबूलाल, राधे श्याम, वीर सिंह, रामस्वरुप, बच्छराज यादव, बिल्लू आरख, रामनरेश आरख, राजकुमार, कामता आरख, धर्मपाल यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।