पुरस्कार देर बोर्ड परीक्षा के मेधावियों का किया सम्मान
Balrampur News - उतरौला के स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षा के शानदार परिणाम पर मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मेधावी छात्रों को मेडल और पुरस्कार दिए गए। अंश दुबे, महिमा गुप्ता और गोल्डी गुप्ता को...

उतरौला, संवाददाता। स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कालेज उतरौला में शनिवार को बोर्ड परीक्षा में आए शानदार परिणाम को लेकर मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मेधावी छात्रों को मेडल, स्मृति चिह्न व पुरस्कार के साथ उनके अभिभावकों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिले की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाने वाले अंश दुबे, महिमा गुप्ता व गोल्डी गुप्ता को नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। विद्यालय चेयरमैन डॉ अरविंद कुमार शर्मा ने छात्रों से कहा कि इसी प्रकार आगे भी फोकस कर पढ़ाई करें और सफलता हासिल करें। विद्यालय निदेशक असलम शेर खान ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस मौके भारी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिवावकगण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।