ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर की गई चर्चा
Balrampur News - बैठक महराजगंज तराई, संवाददाता। तुलसीपुर विकासखंड के कौवापुर सभागार में खंड विकास

बैठक महराजगंज तराई, संवाददाता।
तुलसीपुर विकासखंड के कौवापुर सभागार में खंड विकास अधिकारी अनूप सिंह ने विभागीय जेई टीए व रोजगार सेवकों के साथ बैठक किया। जिसमें ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर चर्चा की गई। श्री सिंह ने कहा कि मनरेगा के तहत विकास कार्य पर गांव के मजदूरों को कार्य मिले। इस पर विशेष ध्यान देना होगा। बैठक में रोजगार सेवकों ने मनरेगा के तहत मजदूरों के भुगतान का भी मुद्दा उठाया।
मंगलवार को बैठक में खंड विकास अधिकारी अनूप सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत के विकास कार्य में मनरेगा के तहत सभी का योगदान होना जरूरी है। साथ ही मनरेगा के तहत गांव के मजदूरों को कार्य मिलना चाहए। इसीलिए केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रयास कर रही है। वृक्षारोपण के कार्य स्थलों का जायजा लेकर वृक्षारोपण की तैयारी शुरू कर दें। आने वाले दिनों में वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही वृक्षारोपण से पहले ग्राम पंचायत में डिमांड होना जरूरी है। मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में कराए जा रहे मनरेगा कार्य में रोजगार सेवकों का अहम रोल होता है। मनरेगा कर्मियों को रोजगार देना सभी का दायित्व है। इसको लेकर सरकार गंभीर है। कहा कि पौधरोपण से पहले जगह चिन्हित कर गड्ढे की खुदाई करनी जरूरी होती है। बरसात से पहले पौधरोपण कराया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी सभी की है इसको लेकर अभी से सभी लोग तैयारी करना शुरू कर दें। बैठक में रोजगार सेवक मुकेश कुमार, समीउल्ला, इरफान, अजय व महादेव ने मनरेगा के तहत मजदूरों के भुगतान का भी मुद्दा उठाया। सभी ने बताया कि अगर मजदूरों को समय से मजदूरी नहीं मिली तो अधिकांश मजदूर अन्य प्रदेश के लिए पलायन करने को मजबूर होंगे। अधिकांश मजदूर पारिश्रमिक न मिलने के कारण अन्य प्रदेशों में पलायन भी करने लगे हैं। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।