Family ID Camps Set Up for Ration Card Excluded Families in Ballia तीन ब्लॉकों में कैंप लगाकर 50 लोगों का बना फैमिली आईडी, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsFamily ID Camps Set Up for Ration Card Excluded Families in Ballia

तीन ब्लॉकों में कैंप लगाकर 50 लोगों का बना फैमिली आईडी

Balia News - बलिया में सोमवार को नवानगर, पंदह और बैरिया ब्लॉक में राशनकार्ड से वंचित परिवारों के लिए फैमिली आईडी बनाने के कैंप लगाए गए। तीनों ब्लॉकों में कुल 50 फैमिली आईडी बनाई गई। कई आवेदन राशनकार्ड में नाम होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 28 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
तीन ब्लॉकों में कैंप लगाकर 50 लोगों का बना फैमिली आईडी

बलिया, हिन्दुस्तान टीम। राशनकार्ड से वंचित परिवारों की फैमिली आईडी बनाने के लिए सोमवार को जिले के नवानगर, पंदह और बैरिया ब्लॉक परिसर में कैंप लगाया गया। इस दौरान तीन ब्लॉकों में 50 लोगों की फैमिली आईडी बनाई गई। नवानगर हिसं के अनुसार स्थानीय ब्लॉक परिसर में लगे कैंप में 12 लोगों का तथा पंदह ब्लॉक परिसर में लगे कैंप में 21 लोगों की फैमिली आईडी बनायी गई। वहीं करीब एक दर्जन आवेदन राशनकार्ड में नाम होने के चलते निरस्त कर दिए गए। बीडीओ नवानगर विनोद कुमार बिंद ने बताया कि 30 अप्रैल तक कैंप लगाकर फैमिली आईडी बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। रानीगंज हिसं के अनुसार बैरिया ब्लॉक में बीडीओ आदित्य कुमार सिंह की अध्यक्षता में फैमिली आईडी बनाने के लिए कैंप लगाया गया। इसमें 17 लोगों की फैमिली आईडी कार्ड बनवायी गई। साथ ही दर्जनों लोगों का आधार मोबाइल से लिंक नहीं होने के कारण वापस लौटना पड़ा। इस मौके पर एडीओ पंचायत उमेश कुमार सिंह, रितेश राय, रविंद मौर्य, हेमंत, प्रवीण कुमार मौर्य, अखिलानंद यादव, हर्ष श्रीवास्तव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।