Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचNew IAS SDM Alok Prasad Inspects Kaisarganj Tehsil for Improved Public Services

एसडीएम ने राजस्व वसूली में और तेजी लाने के लिए दिए निर्देश

कैसरगंज, संवाददाता। नवागत एसडीएम आईएएस आलोक प्रसाद ने बुधवार को एसडीएम न्यायिक

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 4 Sep 2024 11:36 AM
share Share

कैसरगंज, संवाददाता। नवागत एसडीएम आईएएस आलोक प्रसाद ने बुधवार को एसडीएम न्यायिक लालधर सिंह यादव व तहसीलदार अभयराज पांडे के साथ तहसील का निरीक्षण किया। तहसील की व्यवस्थाओं को और चुस्त- दुरुस्त बनाने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने संग्रह अनुभाग, नजारत, तहसीलदार कोर्ट, अभिलेखागार, आरके ऑफिस व मतदाता पंजीकरण केंद्र आदि निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने दायित्व का निर्वहन पूरे मनोयोग से करें, जिससे आम जनता को अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए बार-बार तहसील के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने बताया कि जन समस्याओं का निस्तारण उनकी पहली प्राथमिकता है। आम जनता को त्वरित न्याय मिले तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ भी मिल सके, इसके लिए वह सतत प्रयासत रहेंगे। तहसील कैसरगंज में नवागत आईएएस आलोक प्रसाद की कैसरगंज एसडीएम पद पर तैनाती हुई है। आलोक प्रसाद 2022 बैच के आईएएस हैं। वर्ष 2020 में आईपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ट्रेनिंग के दौरान ही उनका आईएएस में चयन हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें