Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचLawyers Protest Against SDM Alok Prasad in Kaisarganj for Misconduct

एसडीएम के खिलाफ लामबंद हुए वकील

कैसरगंज में अधिवक्ताओं ने एसडीएम आलोक प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने उनके दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और कहा कि जब तक एसडीएम अपने व्यवहार में सुधार नहीं करते, वे न्यायालय का बहिष्कार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 17 Sep 2024 12:18 PM
share Share

कैसरगंज, संवाददाता। कैसरगंज तहसील परिसर में अधिवक्ताओं ने एसडीएम आलोक प्रसाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम का व्यवहार उनके प्रति दुर्व्यवहारपूर्ण है, जिससे वे बेहद आहत हैं। कैसरगंज तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बार भवन में बैठक की। इसमें अधिवक्ताओं ने एसडीएम के कार्य दुर्व्यवहार पर गहरी नाराजगी जताई। बैठक में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि जब तक एसडीएम अपने व्यवहार में सुधार नहीं लाते, तब तक अधिवक्ता न्यायालय का बहिष्कार करेंगे और न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। अधिवक्ताओं ने एसडीएम कोर्ट के सामने नारेबाजी की और असंतोष व्यक्त किया। अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को एक निंदा प्रस्ताव भेजा। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गंगाधर मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ता अपने मान-सम्मान की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वे अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने में सक्षम हैं।

विरोध प्रदर्शन में बार एसोसिएशन अध्यक्ष बृजेश प्रसाद मिश्र, महामंत्री ज्ञान बाबू वर्मा, विजय प्रताप सिंह, राज किशोर यादव, विनोद कुमार चौहान, प्रकाश सिंह, शरण सिंह, सूर्यभान सिंह, नसीब खान, चित्रसेन सिंह, मनोज सिंह, बालक राम सरोज, दयाराम यादव, मनोहर लाल वर्मा, नारायण शर्मा, मनोज मिश्रा, रमेश वर्मा, हरिराम, शिवम सिंह बिसेन, सिराज अंसारी, शहीद राजा, अंकित वर्मा, हातिम अहमद जिलानी, जयचंद वर्मा, देशराज पाल, योगेश मिश्रा आदि अधिवक्ता शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें