ब्रान मिल में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
Bahraich News - बहराइच के भिनगा रोड पर एक ब्रान मिल में सोमवार को भीषण आग लग गई। दमकल ने समय पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन लगभग पचास हजार की सम्पत्ति जल गई। अग्निशामक विभाग ने सुरक्षा मानक की कमी पाई है। हाल ही...

बहराइच, संवाददाता। शहर के भिनगा रोड नौरइयां के निकट आशियाना कालोनी के पास एक ब्रान मिल में सोमवार दोपहर में भीषण आग लग गई। सूचना पर समय से पहुंच गई दमकल ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। लगभग पचास हजार की सम्पत्ति जल कर नष्ट हो गई। दमकल महकमे को इस फैक्ट्री में भी सुरक्षा मानक नदारद मिले। इसी शुक्रवार को शहर की राजगढ़िया राइस मिल में आग के धुंए से पांच श्रमिकों की दम घुटने से मौत, तीन के गंभीर होने के हादसे की घटना घटी थी। दरगाह थाने के बहराइच भिनगा हाईवे के आशियाना कालोनी के पास छावनी निवासी कमलेश कुमार मनीष कुमार की ब्रान मिल है। सोमवार दोपहर में मिल में कामकाज चल रहा था। इसी दौरान 11:18 बजे ब्रान व भूंसी अलग करने के प्लांट में आग लग गई। जिसने भीषण रूख अख्तियार कर लिया। जिसके चलते मजदूरों में राजगढ़िया राइस मिल के हादसे की याद कर अफरा तफरी मच गई। किसी ने इसकी सूचना थाने व दमकल को दी। पुलिस व दमकल समय से पहुंचे। दमकल कर्मियों ने कई घंटो की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इसके बावजूद लगभग पचास हजार की सम्पत्ति जल कर नष्ट हो गई। दमकल के समय से पहुंचने पर बड़ा नुकसान टल गया। ब्रान की आग बड़ा भीषण रूख अख्तियार तो करती है, वही इसकी आग दबी रहती है। हवा के साथ आग विकराल हो सकती थी। दमकल महकमे के मुताबिक इस मिल में में भी सुरक्षा उपकरण को लेकर लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसे अग्निशमन महकमे ने गंभीरता से लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।