तामीला की कार्यवाही ठीक न मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी
Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह के साथ

बहराइच, संवाददाता। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह के साथ बुधवार को तहसील कैसरगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं भी सुनी। अधिवक्ता शिष्ट मण्डल के साथ शिष्टाचार भेंट भी की।
विभिन्न न्यायालयों में निस्तारित वादों से सम्बन्धित प़त्रावलियों का अवलोकन करते हुए दाखिला, तामीला, राजस्व निरीक्षकों व लेखपाल की आख्या प्रस्तुत करने की समयबद्धत्ता आदि की जांच की। तामीला की कार्यवाही ठीक न मिलने पर नाराजगी व्यक्त की। वर्ष 2024 तक निस्तारित प्रकरणों, पेंशन प्रकरणों, मुख्यमंत्री कृषक दुघर्टना बीमा योजना, आपदा प्रकरणों आदि की पत्रावलियों की जांच भी की। डीएम ने स्पष्ट किया कि पत्रावलियों में किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही की जायेगी।
--------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।