Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतPolice File Murder Case Against Seven in Suspicious Death of Youth Near Nivada Police Post

एक साल बाद न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव के युवक रोहित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई। उसके पिता राकेश ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 15 Sep 2024 05:05 PM
share Share

रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव के युवक की निवाडा पुलिस चौकी के पास संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव के रहने वाले राकेश ने बताया कि उसका पुत्र रोहित बहालगढ़ सोनीपत (हरियाणा) में नौकरी करता था। सितंबर 2023 को वह किरठल से बागपत आया था। रोहित के पिता राकेश ने बताया कि उसका बेटा गौरीपुर गांव के एक व्यक्ति के पास आता-जाता था। उसे जानकारों ने सूचना दी कि उसके पुत्र रोहित की किसी ने गौरीपुर यमुना पुल के पास हत्या कर दी है। उसने तभी पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस द्वारा रोहित के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसने पुलिस से हत्या के कारणों के बारे में पूछता, तो पुलिस ने बताया कि जांच चल रही है। उसने कोतवाली पर तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित न्यायालय की शरण में चला गया। जिस पर न्यायाधीश ने बागपत कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। बागपत कोतवाली के एसएसआई वीरेंद्र राणा ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर न्यायालय के आदेशानुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें