Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतFormer Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat Launches BJP Membership Drive Critiques Opposition Leaders

कॉलेजों में जाकर भी बनायें युवाओं को सदस्य: रावत

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने युवाओं को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर हमला किया। रावत ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 19 Sep 2024 01:07 PM
share Share

उत्तराखंड के पूर्व सीएम एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार को शहर के चमरावल रोड़ स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर पहुंचे। सदस्यता अभियान में शामिल होते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान महापर्व के रूप में मनाया जा रहा है। इस अभियान के जरिए युवाओं को अधिक से अधिक सदस्य बनाया जाए। इस दौरान पूर्व सांसद डा. सत्यपाल सिंह भी मौजूद रहे। पूर्व सीएम एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी से अधिक से अधिक नौजवानों के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग के लोग जुड़े, इसके लिए कार्यकर्ताओं को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कॉलेज, विश्वविद्यालयों में जाकर नए सदस्यता बनाएं। कहा कि अब स्वच्छता सेवा पखवाड़ा भी प्रारंभ हो चुका है। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वह पूरा करें। पूर्व सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि सभी यह संकल्प लेकर जाये कि कम से कम 100 सदस्य को पार्टी से जोड़ना है। कहा कि भाजपा राजनीतिक क्षेत्र में सबसे मजबूत पार्टी है। भाजपा पार्टी के पास पीएम नरेंद्र मोदी जैसा दुनिया का सबसे बड़ा नेता हैं। प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ चन्द्रमोहन व पश्चिम क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, पूर्व विधायक चौधरी साहब सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह, सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक कुलदीप भारद्वाज, अनिल चौहान, जिला महामंत्री बिजेंद्र शर्मा, विनोद वाल्मीकि, एडवोकेट रामपाल नेहरा, सत्येंद्र पवार, परविंदर धामा, जितेंद्र धामा, ठाकुर प्रदीप सिंह, कृष्णपाल चैयरमेन आदि मौजूद रहे।

---------

बुल्डोजर से अखिलेश को हो रही तकलीफ

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है। यूपी में योगी सरकार ने जिस तरह से कानून व्यवस्था को सुधारते हुए गुंडे, बदमाशों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है, उससे अखिलेश को तकलीफ हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को इस तरह के शासन की जरूरत थी, जिसे योगी आदित्यनाथ ने पूरा किया है। गुंडों और बदमाशों को उनकी भाषा में ही जवाब देना जरूरी है। आज प्रदेश की जनता चैन से सो रही है। बिजली भी भरपूर मिल रही है।

--------

अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में इस्तीफा दिया है, क्योंकि वह समझ गए हैं कि अब वे कानून के शिकंजे से बच नहीं सकते। इस्तीफा देना महज एक दिखावा है, क्योंकि उन्होंने जिस नए मुख्यमंत्री को नामित किया है, वह भी पुरानी नीतियों पर ही चलेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें