Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतCyber Fraudster Arrested for 5 42 Lakh Scam Linked to Nephew s Rape Case in India

मामा से 5.42 लाख ठगने वाला भांजा गिरफ्तार

बड़ौत के एक व्यक्ति से उसके भांजे के रेप केस में पकड़ने के नाम पर 5.42 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठग का नाम मोहम्मद आशिक है और वह गाजियाबाद में रह रहा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 19 Sep 2024 01:04 PM
share Share

बड़ौत निवासी व्यक्ति से भांजे के रेप केस में पकड़े जाने के नाम पर 5.42 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाला साइबर ठग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया साइबर ठग पीलीभीत का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ करने में लगी है। गत चार मार्च को थाना साइबर क्राइम पर अशोक चौहान निवासी मौहल्ला अर्जुनपुरम कस्बा बड़ौत ने सूचना दी थी कि गत 29 फरवरी को उसके पास व्हाट्सएप पर कॉल आया। उसने कॉल रिसीव की, तो कॉलर ने उसके भांजे को पुलिस द्वारा रेप केस में गिरफ्तार करने की बात की। कहा कि यदि भांजे को यहीं से छुड़वाना चाहते हो, तो 5.42 लाख रुपये बताए गए बैंक खाते में डाल दीजिए। वह कॉलर के झांसे में आ गया और उसने 5.42 लाख रुपये कॉलर द्वारा बताए गए अलग-अलग बैंक अकाउंट में स्थानातरित करवा दिए। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और ठग की तलाश शुरू कर दी। सीओ बागपत हरीश भदौरिया ने बताया कि थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने व्हाट्सएप कॉल करके धोखाधडी कर 5.42 लाख रुपये की ठगी करने वाले ठग को गिरफ्तार कर लिया है। वह पीलीभीत का रहने वाला मोहम्मद आशिक है। वर्तमान में वह गाजियाबाद में रह रहा था। उसके पास से एक मोबाईल फोन, एक आधार कार्ड, एक पैनकार्ड व एक चैक बुक बरामद हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें