सीबीएसई परीक्षा के मेधावियों को किया सम्मानित
Bagpat News - सीबीएसई परीक्षा परिणाम में छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूलों में समारोह आयोजित कर मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वनस्थली पब्लिक स्कूल की अग्रिमा जैन ने 12वीं कॉमर्स में जिला टॉप...

सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके चलते स्कूल परिसरों में समारोह आयोजित कर छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों की उपलब्धि पर स्कूलों में खुशी का माहौल रहा, उनकी कड़ी मेहनत के लिए सराहना की गई। वनस्थली पब्लिक स्कूल की 12 वीं कॉमर्स की जिला टॉपर अग्रिमा जैन का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। वहीं कक्षा 10 वीं में 96 प्रतिशत अंकों के स्कूल टॉप करने करने वाले साकिब की सराहना की। सभी मेधावी छात्रों को मेडल्स, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक हर्षित जैन, प्रधानाचार्य रणवीर कुमार ने बताया कि इस वर्ष स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की कठिन मेहनत व समर्पण का प्रतिफल है।
दून पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें 90% से 100% तक के सभी छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 80% तक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया। प्रबन्धक प्रशान्त जैन, प्रधानाचार्या अर्चना सिंह ने अन्य बच्चों को भी प्रेरणा लेने की सीख दी। इस दौरान कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी सिंघल, रेखा तोमर, पूनम शर्मा अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।