Youth Arrested for Fabricating Robbery Story to Embezzle Employer s Money मालिक के रुपए हड़पने को रची लूट की झूठी कहानी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsYouth Arrested for Fabricating Robbery Story to Embezzle Employer s Money

मालिक के रुपए हड़पने को रची लूट की झूठी कहानी

Badaun News - एक युवक ने अपने मालिक के रुपए हड़पने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाई। हजरतपुर पुलिस ने सक्रियता से जांच की और युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 2.21 लाख रुपए नगद, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 13 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
मालिक के रुपए हड़पने को रची लूट की झूठी कहानी

मालिक के रुपए हड़पने के इरादे से एक युवक ने लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन हजरतपुर पुलिस की सक्रियता से सारा भंडाफोड़ हो गया। युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से सवा दो लाख रुपए नगद, तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं। मामला रविवार 11 मई की है। बरेली जिले के मगरासा के रहने वाले अजय ने हजरतपुर थाने में लूट की सूचना दी थी। उसने बताया कि किसी ने उसके मालिक के रुपए लूट लिए हैं, लेकिन जांच के दौरान मामला संदिग्ध लगा। जब पुलिस ने गहराई से पड़ताल की तो पता चला कि युवक ने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी और रुपए खुद हड़प लिए थे।

इस पर मालिक हेमंत कुमार निवासी चंदपुर विचपुरी, बरेली ने थाने में तहरीर दी, जिस पर कार्रवाई शुरू हुई। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को म्याऊ कस्बे की ओर पुल से पहले बरगद के पेड़ के पास अजय को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस मिला। पूछताछ में उसने बताया कि रुपए म्याऊ रोड किनारे झाड़ियों में मिट्टी में दबा दिए हैं। पुलिस ने मौके से 2 लाख 21 हजार 200 रुपए नकद बरामद कर लिए। मामले में थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने रूपये हड़पने के लिए लूट की झूठ की कहानी बनाई थी। जिसका हमारी टीम ने खुलासा कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।