फिलिस्तीन समर्थन में पोस्ट से रोष, कार्रवाई की मांग
Badaun News - कस्बा फैजगंज बेहटा में एक युवक ने फेसबुक पर फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट की, जिससे विश्व हिंदू परिषद में रोष फैल गया। कार्यकर्ताओं ने युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच कर रही है और...

कस्बा फैजगंज बेहटा में युवक द्वारा फेसबुक पर फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट करने पर विहिप में रोष व्याप्त हो गया। युवक के फेसबुक अकाउंट से डाली गई पोस्ट को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। प्रखंड उपाध्यक्ष अनुराग राघव, प्रखंड मंत्री शुभम पाराशरी और खंड अध्यक्ष सोहनलाल फैजगंज बेहटा थाने पहुंचे और युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की पोस्ट से क्षेत्र का माहौल खराब होने की आशंका है। थानाध्यक्ष फैजगंज बेहटा रामेंद्र सिंह ने बताया कि युवक द्वारा फेसबुक पर केवल फिलिस्तीन के लिए दुआ मांगी गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट का विश्लेषण कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।