चालक को पीटकर कैंटर छीना, पुलिस ने कैंटर किया बरामद
Badaun News - कासगंज में स्कॉर्पियो सवार लोगों ने एक कैंटर चालक और क्लीनर की पिटाई कर कैंटर छीन लिया। पीड़ित ने बताया कि उसने एक कैंटर 10 लाख में बेचा था, जिसमें से 6 लाख रुपये दिए गए थे। पुलिस ने घटनास्थल पर...

कासगंज से आ रहे कैंटर को स्कॉर्पियो सवार लोगों ने चालक और क्लीनर की पिटाई कर छीन लिया और कुछ दूर ले जाकर खड़ा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कैंटर बरामद कर लिया। पीड़ित की बताई गई कहानी की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। कासगंज जनपद के सतरोई थाना सहावर निवासी मेघ सिंह ने बताया कि उसके पास दो कैंटर गाड़ियां थीं। जिनमें से एक कैंटर 18 फरवरी को कासगंज जनपद के ही थाना ढोलना के गांव मारूपुर निवासी एक व्यक्ति को 10 लाख में बेचा था। जिसके छह लाख रुपये दिए गए और शेष चार लाख रुपये अभी तक बाकी हैं।
कुछ दिन बाद कैंटर गायब कर दिया गया। जब शेष रुपये मांगे तो दूसरा कैंटर मांगने लगे। मंगलवार रात जब वह कैंटर लेकर हरदोई सरसों की तूड़ी लोड करने जा रहा था, तब उझानी के छतुइया रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्कॉर्पियो गाड़ी से पीछा कर आकर कैंटर के आगे लगा दी और चाबी मांगी नहीं देने पर 8-10 सहयोगियों की मदद से कैंटर से नीचे उतारकर गांव के ही क्लीनर अखिलेश और उसकी पिटाई कर कैंटर छीन लिया। पुलिस को फोन करने पर आरोपी कुछ दूर कैंटर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।