Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsNortheast Railway Changes Train Timings and Numbers for Kashipur to Kasganj and Kasganj to Bareilly City Routes

बरेली-कासंगज की बीच चलने वाली दो ट्रेनों के समय बदला

Badaun News - पूर्वोत्तर रेलवे ने काशीपुर से कासगंज और कासगंज से बरेली सिटी के लिए ट्रेनों के समय और नंबरों में बदलाव किया है। 1 जनवरी से लागू हुए इस बदलाव में 55308 और 55329 नंबर की ट्रेनों के समय में परिवर्तन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 2 Jan 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
बरेली-कासंगज की बीच चलने वाली दो ट्रेनों के समय बदला

पूर्वोत्तर रेलवे ने काशीपुर से कासगंज और कासगंज से बरेली सिटी तक चलने वाली दो ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया। इसके अलावा चार जोड़ी ट्रेनों के नंबरों में बदले गए हैं। ट्रेनों के नंबर बदलने के साथ शून्य भी हट गया है। इन अनारक्षित ट्रेनों के समय व नंबरों में एक जनवरी से बदलाव किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि काशीपुर से कासगंज तक चलने वाली 55308 पैसेंजर ट्रेन अब 11 बजकर 19 पर स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन पांच मिनट के ठहराव के बाद 11 बजकर 40 मिनट पर यहां से कासगंज की ओर रवाना हो जाएगी। इससे पहले यह ट्रेन 10 बजकर 40 मिनट पर आती थी और तीन मिनट के ठहराव के बाद 10 बजकर 43 मिनट पर कासगंज के लिए रवाना हो जाती थी। इसके साथ ही 55329 कासगंज से बरेली सिटी पैसेंजर ट्रेन अब 10 बजकर 25 मिनट पर यहां स्टेशन पर पहुंचेगी और दो मिनट ठहराव के बाद 10 बजकर 27 मिनट पर बरेली की ओर रवाना हो जाएगी। यह ट्रेन पहले 11 बजकर एक मिनट पर स्टेशन पर आती थी और दो मिनट रुककर 11 बजकर तीन मिनट पर आगे के लिए रवाना हो जाती थी। इसके साथ ही कासगंज-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन का नंबर 05369 के स्थान पर 55311,कासगंज-बरेली सिटी पैसेंजर ट्रेन का नंबर 05337 के स्थान पर 55327, कासगंज-काशीपुर पैसेंजर ट्रेन का नंबर 05336 के स्थान पर 55307, कासगंज-बरेली सिटी पैसेंजर ट्रेन का नंबर 05397 के स्थान पर 55329 कर दिया गया है। जबकि बरेली सिटी-कासगंज पैसेंजर का नंबर 05398 के स्थान पर 55328,काशीपुर-कासगंज पैसेंजर ट्रेन का नंबर 05335 के स्थान पर 55308, लालकुआं-कासगंज पैसेंजर ट्रेन का नंबर 05370 के स्थान पर 55312, बरेली सिटी-कासगंज ट्रेन का नंबर 05338 के स्थान पर 55330 कर दिया गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन अनारक्षित ट्रेनों के समय व नंबरों में बदलाव एक जनवरी से लागू हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें