Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsIndian Farmers Union Meeting Highlights Issues and Plans for Upcoming Mahapanchayat
किसानों की समस्याएं दूर करने की मांग
Badaun News - भारतीय किसान यूनियन अंबावता की पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। 10 से 12 जून तक हरिद्धार में होने वाली महापंचायत की योजना बनाई गई। जिलाध्यक्ष सोहनपाल ने बताया कि सदर तहसील में फार्मर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 18 May 2025 02:46 AM

भारतीय किसान यूनियन अंबावता की पंचायत मालवीय आवास पर हुई। जिसमें किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। साथ ही 10 जून से 12 जून तक हरिद्धार में होने वाली महापंचायत की रुपरेखा तैयार की गई। जिलाध्यक्ष सोहनपाल ने कहा कि सदर तहसील में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। जिससे किसान परेशान है। फार्मर रजिस्ट्री नहीं होने पर किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गन्ना किसानों का समय से भुगतान किया जाए। इस मौके पर सूरजपाल, जसवीर सिंह, देशराज, अमित कुमार, मिलान सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।