Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंIncreased Focus on Student Attendance in Parishadi Schools Strict Actions Imposed

50 फीसदी से कम आये बच्चे तो शिक्षक जिम्मेदार

परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने के लिए बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने सख्त कदम उठाने की घोषणा की है। 50 फीसदी से कम उपस्थिति वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी। सभी स्कूलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 19 Sep 2024 08:15 PM
share Share

परिषदीय स्कूलों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 50 फीसदी से कम छात्र उपस्थिति वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जायेगी। बीएसए ने जिले के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को छात्र उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। जिले में परिषदीय स्कूलों की संख्या 2155 है और इन स्कूलों में करीब छह हजार शिक्षक शिक्षण कार्य करते हैं। इसके बावजूद कुछ स्कूलों में छात्र उपस्थिति में वृद्धि नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर बीएसए ने सख्ती की है। बीते दिनों बीएसए कम छात्र उपस्थिति वाले स्कूलों के शिक्षकों पर कार्रवाई कर चुके हैं। इसके बाद एक बार फिर से बीएसए ने सभी स्कूलों के शिक्षकों से छात्र उपस्थिति में वृद्धि के निर्देश दिये हैं। बीएसए ने कहा कि 50 प्रतिशत से कम छात्र उपस्थिति वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया जायेगा। इसके बाद भी छात्र उपस्थिति में सुधार न होने पर कार्रवाई के लिये आगे बढ़ाया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय में छात्र उपस्थिति 70 फीसदी से ऊपर होना चाहिये। बीएसए ने बताया कि कम छात्र उपस्थिति वाले स्कूलों की लगातार निगरानी की जा रही है। सुधार न होने पर उन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जायेगी। स्कूलों में छात्र उपस्थिति बढ़ाने को लेकर बीईओ को भी निर्देशित किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें